कोविड-19 से मृत्यु पर उत्तराखण्ड सरकार देगी 50 हजार का मुआवजा

देहरादून, 14 अक्टूबर 2021 कोविड-19 से मृत्यु पर उत्तराखण्ड सरकार 50 हजार का मुआवजा देगी। विगत दिवस बुधवार 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…

Uttarakhand government will give 50 thousand compensation on death due to covid-19

देहरादून, 14 अक्टूबर 2021

कोविड-19 से मृत्यु पर उत्तराखण्ड सरकार 50 हजार का मुआवजा देगी। विगत दिवस बुधवार 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की।


सीएम धामी ने कहा किकोविड-19 से मृत्यु पर राज्य सरकार मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपये का मुआवजा देगी। यह आर्थिक सहायता ‘राज्य आपदा मोचन निधि’ से प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है।


बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को इसको लागू करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों को आवेदन के 30 दिन के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने को कहा हैं।