इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में नये प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक बढ़ी

नैनीताल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा जुलाई 2021 सत्र के लिए स्नातक और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में नवीन प्रवेश हेतु आवेदन करने की…

logo

नैनीताल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा जुलाई 2021 सत्र के लिए स्नातक और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में नवीन प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर से बढ़ाकर 25 अक्टूबर 2021 कर दी गयी है। हालांकि सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है।

डॉ ललित तिवारी, कार्डिनेटर इग्नू नैनीताल ने अवगत कराया है कि नवीन प्रवेश हेतु अभ्यर्थी इग्नू वेबसाइट- www.ignou.ac.in पर उपलब्ध एड्मिसन पोर्टल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों हेतु प्रवेश आवेदन कर सकते हैं।

बताया कि पूर्व की भांति, जुलाई 2021 सत्र में भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु स्नातक डिग्री के अधिकांश कार्यक्रमों में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था उपलब्ध है।