अल्मोड़ा:: मांगों को लेकर 2 घंटे के कार्यबहिष्कार पर रहे फार्मासिस्ट

अल्मोड़ा:: मांगों को लेकर 2 घंटे के कार्यबहिष्कार पर रहे फार्मासिस्ट

IMG 20211012 WA0020

अल्मोड़ा, 12 अक्टूबर 2021— डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखण्ड के आह्वान पर मंगलवार से संगठन से जुड़े फार्मासिस्ट दो घंटे के कार्यबहिष्कार पर चले गए हैं।


फार्मासिस्ट सुबह 8 से 10 बजे तक कार्यबहिष्कार कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष डीके जोशी ने बताया कि संवर्ग की मागों के निराकरण हेतु बार-बार आश्वासन मिलने के बाबजूद मांगों की न होने के क्रम में 12.10.2021 से प्रातः बजे से 10.00 बजे तक 02 घण्टे का निर्धारित कार्य बहिष्कार किया जाना है।

जनपद अल्मोड़ा के समस्त सदस्य कार्य बहिष्कार में भागीदारी करेगें। इस क्रम में यह भी अवगत कराना है कि आपातकालीन सेवाएं पूर्ववत सुचारू रहेंगी। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा, लमगड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर फार्मास्टि अपने कार्यक्षेत्रों में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन,नियमावली, पोस्टमार्टम भत्ता और एसीपी जैसी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आंदोलित हैं। और 25 अक्टूबर तक दो घंटे के कार्यबहिष्कार में रहेंगे।