Almora- र्स्पोटस कालेजों में प्रवेश हेतु इस तिथि को जनपद में आयोजित होंगे ट्रायल्स

अल्मोड़ा। 11 अक्टूबर, 202- जिला क्रीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा ने बताया कि महाराणा र्स्पोटस कालेज देहरादून एवं हरि सिंह थापा र्स्पोटस कालेज पिथौरागढ़ के सत्र…

IMG 20211011 201805

अल्मोड़ा। 11 अक्टूबर, 202- जिला क्रीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा ने बताया कि महाराणा र्स्पोटस कालेज देहरादून एवं हरि सिंह थापा र्स्पोटस कालेज पिथौरागढ़ के सत्र 2021-22 हेतु प्रारम्भिक चयन ट्रायल्स जनपद स्तर पर आयोजित किया जाना है। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल का आयोजन हेमवती नन्दन बहुगुणा र्स्पोटस स्टेडियम अल्मोड़ा में दिनॉंक 23 अक्टूबर, 2021 को प्रातः 08ः00 बजे से रखा गया है।

बताया कि चयन ट्रॉयल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रवेश हेतु कक्षा 06 में प्रवेश हेतु 05वीं पास का अंकपत्र/अध्ययनरत रहने का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा, प्रवेशार्थी उत्तराखण्ड का स्थाई निवासी हो, मूल निवास/स्थाई निवास प्रमाण पत्र (डोमेसाइल प्रमाण पत्र मूलरूप में) होना चाहिए।

बताया कि प्रवेश के समय बालक की आयु 10 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा प्रारम्भिक चयन ट्रायल्स समिति द्वारा चयनित बालकों का फाइनल ट्रायल्स देहरादून में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि चयन ट्रॉयल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति, दो पासर्पोट साईज फोटो तथा उपरोक्त प्रमाण पत्रों को मूलरूप में अपने साथ अवश्य लाना होगा।

कहा कि महाराणा प्रताप र्स्पोटस कालेज में एथलटिक्स, फुटबाल, वालीबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिन्टन, जूडो (केवल बालक वर्ग) आयोजित होगी। हरि सिंह थापा र्स्पोटस कालेज पिथौरागढ़ में फुटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स(केवल बालक वर्ग) आयोजित होगी।

कहा कि जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार के भत्ते/आने जाने का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाईल न0 8954272878, 8126367269 पर सम्पर्क कर सकते है।