Nainital- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के इनोवेशन एंड इंकयूवेशन सेंटर के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं टॉयकाथान 2021 तथा बिजनेस प्रपोजल कंपटीशन 2021 प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार…

IMG 20211011 WA0013

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के इनोवेशन एंड इंकयूवेशन सेंटर के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं टॉयकाथान 2021 तथा बिजनेस प्रपोजल कंपटीशन 2021 प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

टॉयकाथान 2021 में प्रियाजंली पोखरिया ने प्रथम स्थान शिवानी झा द्वितीय स्थान तथा करुणा बुधलाकोटी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेताओं को ₹2000 , द्वितीय विजेता को ₹1000 तथा तृतीय विजेता को ₹500 का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया।

वहीं बिजनेस प्रपोजल कंपटीशन 2021 में किरण तिवारी तुषार बिष्ट एवं मोहम्मद कामरान संयुक्त रुप से प्रथम विजेता रहे, हर्ष तिवारी द्वितीय स्थान पर तथा पूजा कोटलिया एवं रजत पटेल संयुक्त रुप से तृतीय विजेता घोषित किए गए। प्रथम पुरस्कार विजेताओं को ₹ 2500 प्रति विजेता (दो विजेता) तक द्वितीय पुरस्कार में ₹1500 तृतीय पुरस्कार ₹1000 प्रति विजेता (दो विजेता) दो विजेताओं को नगद धनराशि एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

पुरस्कारों का वितरण कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में चल रहे दीक्षारंभ 2021 के कार्यक्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी ,परिसर निदेशक प्रोफेसर एल एम जोशी, शोध एवं प्रसार निदेशक प्रोफेसर ललित तिवारी, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर एस. सी. सती तथा के यू आई आई सी वानिकी एंड पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एल. एस.लोधियल, निदेशक डॉ सुषमा टम्टा प्रो.सावित्री कैरा , प्रो.राजीव उपाध्याय,प्रो. वाई.एस रावत तथा समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ डॉ.विजय कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर दीक्षारंभ 2021 की टीम लीडर डॉ गीता तिवारी डॉक्टर नीलू लोधीयाल, डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर लज्जा भट्ट ,डॉक्टर पैनी जोशी, डॉ अशोक कुमार, डॉ.महेश आर्या, डॉ हर्ष वन चौहान, डॉक्टर निधि वर्मा डॉक्टर नंदन मेहरा, डॉक्टर रिचा गिनवाल, भास्कर कांडपाल, आभा तथा अनुभव आदि उपस्थित रहे।