राइजिंग स्टाँर टीम ने जीता मैच,अल्मोड़ा प्लेयर्स को पराजित किया

अल्मोड़ा:-विक्टोरिया क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्राइज़ मनी विक्टोरिया प्रीमियर लीग में आज के दिन का पहला प्लेऑफ मुकाबला राइजिंग स्टार व अल्मोड़ा प्लेयर्स के…

IMG 20190119 WA0019

अल्मोड़ा:-विक्टोरिया क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्राइज़ मनी विक्टोरिया प्रीमियर लीग में आज के दिन का पहला प्लेऑफ मुकाबला राइजिंग स्टार व अल्मोड़ा प्लेयर्स के बीच खेला गया। जिसमे राइजिंग स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 146 रन बनाये। जिसमें मोहम्मद इकरार ने सर्वाधिक 37 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा प्लेयर्स की टीम ने 17.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 92 रन बनाये। राइजिंग स्टार टीम ने 54 रनों से मैच को जीत कर फाइनल मैं प्रवेश किया। राइजिंग स्टार
टीम की ओर से मोहम्मद इकरार ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच राइजिंग स्टार टीम के मोहम्मद इकरार रहे।
मैच में निर्णायक की भूमिका में संजय कुमार व जीवन मेहता रहे। स्कोरर बबिता चौबे तथा उदघोषक की भूमिका लक्ष्मण पाना द्वारा की गई।मैच के मुख्य अतिथि आबिद अली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया।इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, परितोष जोशी,संजय वर्मा, विनीत बिष्ट, गिरिराज साह, जगदीश चौहान,मयंक कार्की,निरंजन साह,कैलाश मेहरा आदि उपस्थित थे।