Almora- छात्रसंघ चुनाव चुनाव की स्थिति स्पष्ट नहीं होने से भड़के छात्र ,किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा (Almora)। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर में छात्रसंघ चुनाव की स्थिति स्पष्ट नहीं होने से छात्र— छात्राओं में रोष है। शनिवार…

Students furious due to lack of clarity on student union election election

अल्मोड़ा (Almora)। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर में छात्रसंघ चुनाव की स्थिति स्पष्ट नहीं होने से छात्र— छात्राओं में रोष है। शनिवार को विद्यार्थियों ने परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी को परिसर प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजकर तीन दिन के भीतर स्थिति छात्रसंघ चुनाव की स्पष्ट करने की मांग की है।

विभिन्न छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री एवं कुलपति का पुतला फूंकते हुए जोरदार नारेबाजी भी की। कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रत्येक कालेज की तिथि तय की जाए ऐसा न होने की दशा में छात्र समुदाय अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों तथा राजनीतिक सभाओं और कार्यक्रमों का विरोध करेगा।