अल्मोड़ा: अब 100 रुपये में नहीं आता 1 लीटर पेट्रोल, आज 24 पैसे बढ़ी कीमत

अल्मोड़ा: अब 100 रुपये में नहीं आता 1 लीटर पेट्रोल, आज 24 पैंसे बढ़ी कीमत

अल्मोड़ा, 09 अक्टूबर 2021- अल्मोड़ा में आज यानि शनिवार को पेट्रोल की कीमत फिर बढ़ कर 100.24 रुपये पहुंच गई है।

डीजल भी 93.52 रुपए पहुंच गई है। पिछले कुछ दिनों से इन कीमतों में लगातार वृद्धि होती रही फलस्वरूप पेट्रोल 100 रुपये की सीमा को पार कर गया। हालांकि कुछ पंपों में 100 रुपया 20 पैसा बिक रहा है।


कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद आम लोगों को यह आशंका सता रही है कि इससे महंगाई दर तेजी से बढ़ेगी, वाहनों का किराया बढ़ सकता है वहीं डीजल बढ़ने से फल सब्जियाें की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई……अल्मोड़ा में पेट्रोल की कीमत ने मारा शतक, डीजल 93 पार

पेट्रोल की कीमत 100 रुपया पार हो जाने के बाद काँलेज में पढ़ने वाले बच्चों पर भी इसका प्रभाव पड़ना तय है वह भी कीमत बढ़ने से परेशान नजर आ रहे हैं।