अल्मोड़ा के नवल बने कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के डीडीहाट प्रभारी

अल्मोड़ा:- उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश उपसचिव नवल रावत को संगठन का डीडीहाट प्रभारी नियुक्त किया है | लमगड़ा विकास खंड के गौलीमोहर…

IMG 20190119 WA0009

अल्मोड़ा:- उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश उपसचिव नवल रावत को संगठन का डीडीहाट प्रभारी नियुक्त किया है |
लमगड़ा विकास खंड के गौलीमोहर निवासी नवल रावत को उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष श किशोर कण्डारी ने यह जिम्मेदारी दी है|
नवल रावत ने प्रभारी नियुक्त किये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष किशोर कण्डारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक मनोज तिवारी,कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडेय, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल, विनीत बोरा, पर्वतीय लीसा उद्योग के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बोरा,पूर्व प्रमुख महेंद्र सिंह मेर और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड की टीम सबको साथ लेकर घर घर जाकर प्रचार करेगी और संगठन में नए युवाओं को जोड़ा जाएगा |