ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में चलाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में चलाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

IMG 20211009 WA0039

अल्मोड़ा, 09 अक्टूबर 2021- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन्स अकैडमी हवालबाग में 2 अक्टूबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।

इसके तहत विद्यालय के बच्चों ने पूरे उत्साह से क्षेत्र में ‌स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही लोगों से अपने परिसर को स्वच्छ रखने की अपील की।

इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विद्यालय के निकटस्थ विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई की गई तथा स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।

इस कार्य मे विद्यालय बच्चों के अतिरिक्त विद्यालय की अध्यापकों गोविंद कुमार , प्रियंका , हेम सती , मुकेश कुमार , जीवन सती रश्मि पंत, अन्य शिक्षको द्वारा सहयोग दिया गया‌।

अल्मोड़ा:: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की रामलीला की एक झलक आप भी हो जाएंगे मंत्र मुग्ध‎@Uttra News 
Almora ramleela