Lakhimpur Case :पुलिस के सामने पेश हुए आशीष, दूसरे रास्ते से पहुंचे क्राइम ब्रांच कार्यालय

लखीमपुर में हुई हिंसा के प्रमुख आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आखिरकार क्राइम ब्रांच के सामने आ ही गये।…

lakhimpur-case-ashish-mishra-arrive-crime-branch

लखीमपुर में हुई हिंसा के प्रमुख आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आखिरकार क्राइम ब्रांच के सामने आ ही गये। वह पुलिस द्वारा दिये निर्धारित समय 11 बजे से पहले और दूसरे रास्ते से क्राइच ब्रांच कार्यालय पहुंचे। क्राइम ब्रांच की टीम उनके कई सवाल पूछेगी, इसके बाद ही उनकी रिहाई या गिरफ्तारी के बारे में पता चल सकेगा।


आज सुबह से ही पुलिस लाइंस में हलचल थी और आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश हो ही गये। बताया जा रहा है जांच टीम कई सवालों की लिस्ट उनके सामने रखेगी। डीआईजी और एसपी भी पुलिस लाइंस में आ चुके हैं।

Almora:: पकड़ा गया भाई के स्थान पर एलएलएम-एलएलबी प्रवेश परीक्षा देने पहुंचा युवक


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने कल शुक्रवार को ही पेश होने को नोटिस उनके घर पर चस्पा किया था लेकिन वह पूछताछ के लिये नही आये। इसके बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत दूसरा नोटिस चस्पा कर दिया ​था। इस नोटिस में आशीष से शनिवार को दिन में 11 बजे से पहले पेश होने को कहा गया था। पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपियो को पहले ही जेल भेज चुकी हैं।