बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई……अल्मोड़ा में पेट्रोल की कीमत ने मारा शतक, डीजल 93 पार

बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई……अल्मोड़ा में पेट्रोल की कीमत ने मारा शतक, डीजल 93 पार

Screenshot 2021 1008 1414592

अल्मोड़ा, 09 सितंबर 2021- महंगाई दर बढ़ने का मुख्य कारण माने जाने वाले पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में ब्रेक नहीं लग पा रहा है।


आज यानि 9 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 100 रुपए की शतकीय आंकड़े को छू चुकी है, इसके अलावा डीजल की दौड़ भी जारी है और शुक्रवार को डीजल नई कीमत 93.21 रुपए तक पहुंच गया है।


ऊपर बताई गई दोनों दरें अल्मोड़ा की हैं, पिछले 10 दिनों से पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि होती रही है जिस कारण आज इसकी कीमत ठीक 100 रुपए पहुंच गई। अल्मोड़ा में शुक्रवार को पेट्रोल 100 प्रति लीटर बिका।


पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद लोग परेशान हैं पहली बार पेट्रोल 100 पर पहुँचने से लोग संभावितों महंगाई को लेकर आशंकित हैं।