पेड़ों को साजिशन सुखाने वालों पर हो कार्रवाई

पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने उठाई मांग अल्मोड़ा के पांडेखोला मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के पास सरकारी जमीन पर हरे भरे चीड़ के…

Action should be taken against those who deliberately dry the trees

पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने उठाई मांग

अल्मोड़ा के पांडेखोला मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के पास सरकारी जमीन पर हरे भरे चीड़ के पेड़ो के तनो को छील कर सुखाने की कोशिश किए जाने की पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने कड़ी निंदा करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गलत व नियम विरुद्ध तरीके अपना कर पेड़ों को सूखा कर नष्ट करने की साजिश की जा रही है वह निंदनीय है। उन्होंने ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाही करते हुए वन विभाग से भी सख्त कदम उठाने को कहा है।