uttarakhand breaking- चॉकलेट का लालच देकर पड़ोसी युवक ने किया छः वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रामनगर। एक पड़ोसी युवक द्वारा छः वर्षीय बालिका को चॉकलेट का लालच देकर घर से अपहरण कर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है।…

रामनगर। एक पड़ोसी युवक द्वारा छः वर्षीय बालिका को चॉकलेट का लालच देकर घर से अपहरण कर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। बच्ची के गायब होने की सूचना ने इलाके में दहशत फैला दी। पूरी रात पुलिस की कई टीम, डॉग स्कावयड व ग्रामीण बच्ची को सकुशल बरामद करने के लिये जद्दोजहद करते रहे। आज प्रातः बच्ची को आरोपी सहित बरामद कर लिया गया तथा मेडिकल मे बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुयी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।


जानकारी के अनुसार नई बस्ती, मस्जिद के पास, ग्राम पूछड़ी निवासी बीस वर्षीय युवक अंकित कुमार पुत्र मदन सिंह बुधवार की शाम 5 बजे अपने पड़ोस की छः वर्षीय बालिका को चॉकलेट का लालच देकर अपहरण कर ले गया। काफी देर तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बच्ची की खोजबीन शुरू की।

पुलिस तक सूचना पहुंचने पर अनहोनी की आंशका के चलते हुये एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी व एसपी सिटी जगदीश चन्द्रा के निर्देश पर कालाढूंगी सहित आसपास के थानो की पुलिस बल भी बच्ची की तलाश में मदद करने रामनगर आ गया। हल्द्वानी से डॉग स्कावयड की टीम भी पहुॅच गयी तथा पुलिस की विभिन्न टीम, आसपास के सैंकड़ो ग्रामीण रातभर बालिका को नदी किनारे व बाग-बगीचो तथा जंगल मे खोजते रहे। लेकिन अंधेरा होने के कारण खोजबीन प्रभावित होती रही। आज प्रातः साढ़े छः बजे पुलिस ने आरोपी को बालिका के साथ बरामद कर लिया।


सीओ भाकुनी ने बताया कि आरम्भ मे बालिका ने पूछताछ मे पुलिस को कुछ नही बताया मगर बालिका के द्वारा अपनी माँ से पेट दर्द की शिकायत पर उसका मेडिकल कराया गया तो उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुयी। सीओ के अनुसार आरोपी मूलतः मुरादबाद का निवासी है। वह अपने चार भाईयो के साथ यहां रहकर प्लाईवुड मे काम करता है। उसका बड़ा भाई डम्पर चलाता है तथा वह शादीशुदा है बाकि सभी भाई कुंवारे हैं।

पीड़िता की बड़ी बहन की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व धारा 363, 376 व पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा कायम करके आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घटना के खुलासा करने वाली टीम मे सीओ बलजीत सिंह भाकूनी, कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई मुनव्वर अली, उपनिरीक्षक प्रीति, मनोज नयाल, जगवीर सिंह, दिलीप कुमार, राजवीर सिंह, भगवान सिंह महर, केसी जोशी, नरेन्द्र कुमार, मनोज अधिकारी, कांस्टेबल गगन भंडारी, तालिब हुसैन, हेंमत सिंह, संजय सिंह आदि शामिल रहे।