Almora – सड़क किनारे मिला युवक का शव क्षेत्र में हड़कंप

अल्मोड़ा, 07 अक्टूबर 2021— अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ हाइवे पर दन्या से लगभग 13 किलोमीटर दूर ध्याड़ी में एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी…

Skeleton found in forest in uttarakhand

अल्मोड़ा, 07 अक्टूबर 2021— अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ हाइवे पर दन्या से लगभग 13 किलोमीटर दूर ध्याड़ी में एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई।


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात यह सूचना मिली थी कि ध्याड़ी में एक अज्ञात शव मिला है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त 36 वर्षीय अनिल कुमार सिंह निवासी बसोली के रूप में हुई। मृतक के सिर में चोट के निशान हैं। पता लगा है कि युवक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

पता लगा है कि घटना के दिन युव रात को सड़क में घूमने आया था और काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की और काफी देर बार सड़क किनारे उसका शव दिखाई दिया। युवक पूर्व में पैरामिलिट्ररी में नौकरी भी कर चुका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।