शिक्षकों को सिखाए जा रहे बेहतर शिक्षण के गुर, शिक्षा विभाग दे रहा सेवारत प्रशिक्षण

अल्मोड़ा -: शिक्षकों को शिक्षण के आधुनिक तकनीकों व पढ़ाने के नए तौर तरीके सिखाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सेवारत प्रशिक्षण दिया…

IMG 20190118 203716

अल्मोड़ा -: शिक्षकों को शिक्षण के आधुनिक तकनीकों व पढ़ाने के नए तौर तरीके सिखाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सेवारत प्रशिक्षण दिया जा रहा है | प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जाएगा पहले चरण में 1084 में से 463 शिक्षकों को विषयवार मास्टर ट्रेनर 10 दिनी प्रशिक्षण दे रहे हैं | इसमें माध्यमिक, एलटी व जूनियर स्तर के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है | नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य जीआइसी चौरा सुरेश चंद्र पाठक ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों की गुणवत्ता सुधारने में कारगर साबित होगा |डा. हेम जोशी ने बताया कि सल्ट, भिकियासैण, द्वाराहाट व अल्मोड़ा के शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं | कई अन्य शिक्षक इसमें सहयोग कर रहे हैं |