मूलाकोट के इन गरीब लोगों को वितरित किए राहत राशि के चैक, विधायक ने वितरित किए चैक

पाटी चंपावत से सुभाष जुकरिया की रिपोर्ट :- लोहाघाट विधानसभा के विधायक पूरन सिंह फर्तयाल ने पाटी तहसील के मूलाकोट ग्राम सभा के 14 परिवारों…

IMG 20190118 WA0018

पाटी चंपावत से सुभाष जुकरिया की रिपोर्ट :-

लोहाघाट विधानसभा के विधायक पूरन सिंह फर्तयाल ने पाटी तहसील के मूलाकोट ग्राम सभा के 14 परिवारों को पांच -पांच हजार के मुख्यमंत्री राहत कोस से चैक वितरित किये।विधायक ने बीमारी के उपचार, बच्चों के विवाह, आदि के लिए यह राशि का वितरण किया | ग्रामीणों ने विधायक से मुख्यमंत्री राहत कोष से सहयोग , मदद मांगी थी जिस पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया गया था और विधायक पूरन सिंह फर्तयाल ने इन सभी परिवारों के सदस्यों को अपने आवास में बुलाकर चैक अपने हाथों से दिये ।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वे और उनकी सरकार हमेशा गरीब परिवारों के साथ है ।