महंगाई:: पेट्रोल 99 के पार डीजल की कीमतों में भी उछाल

अल्मोड़ा,06 अक्टूबर 2021— महंगाई के दौर में एक बार फिर लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। पेट्रोल डीजल की कीमते धीरे धीरे ही सही…

Inflation Diesel prices jump beyond petrol 99 3

अल्मोड़ा,06 अक्टूबर 2021— महंगाई के दौर में एक बार फिर लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। पेट्रोल डीजल की कीमते धीरे धीरे ही सही रोज बढ़ रही हैं। हालत यह है कि पेट्रोल अब 99 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच चुका है। जबकि डीजल भी तेजी से 93 रुपये की सीमा को छूने को बेताब है।


पेट्रो पदार्थों की कीमतों में वृद्धि भले ही थोड़ी थोड़ी हो रही हो लेकिन यह कीमतें लगातार यानि लगभग प्रतिदिन बढ़ रही है। बुधवार यानि 6 अक्टूबर को अल्मोड़ा में पेट्रोल 99.39 रुपया और डीजल की कीमत प्रति लीटर 92.46 रुपया पहुंच गया है। यानि पेट्रेल 100 रुपये पहुंचने में मात्र 62 पैसा दूर है। यानि कीमत वृद्धि की यही गति रही तो एक या दो दिन में यह 100 के आंकड़े को भी छू लेगा।


पिछले 10 दिनों की बात करें तो अल्मोड़ा के पम्पों में 27 सितंबर को पेट्रोल 97.95 रुपये प्रति लीटर था। 2 अक्टूबर को 98.64 रुपये, 4 अक्टूबर को 98.81 रुपये,5 अक्टूबर को 99.05 और 6 अक्टूबर को 99.38 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इन 10 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 1.43 रुपया प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है। दूसरी तरफ डीजल की कीमतों में भी तेजी से उछाल आ रहा है। डीजल पिछले दो दिनों में ही 39 पैंसा प्रति लीटर बढ़ चुका है। 5 अक्टूबर को डीजल की कीमत 92.07 रुपया प्रति लीटर थी 6 अक्टूबर को यह कीमत 92.46 रुपया प्रति लीटर हो गई है। यहां दी जा रही तस्वीर एक दिन पुरानी यानि 5 अक्टूबर 2021 की है।