हार्ट ओपीडी 11 को अल्मोड़ा के उत्तरायणा अस्पताल में, डा. ओपी यादव देखेंगे मरीजों को

अल्मोड़ा, 06 अक्टूबर 2021— नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक वरिष्ठ हृदय सर्जन डा. ओपी यादव 11 अक्टूबर को कसारदेवी स्थित उत्तरायणा अस्पताल में हृदय रोगियों…

dr. op yadav

अल्मोड़ा, 06 अक्टूबर 2021— नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक वरिष्ठ हृदय सर्जन डा. ओपी यादव 11 अक्टूबर को कसारदेवी स्थित उत्तरायणा अस्पताल में हृदय रोगियों को देखेंगे।

यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड फेथ फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि ओपीडी सुबह 10 बजे से 11:30 शुरु होगी।

उन्होंने बताया कि ओपीडी पंजीकरण के लिए उनके मोबाइल नंबर 9810601252 पर व्हटशप से अपना(रोगी का) नाम, उम्र भेजकर पंजीकरण किया जा सकता है। साथ ही माल रोड निकट केएमओ स्टेशन स्थित हिमालयन मेडिकल सेंटर से भी पंजीकरण किया जा सकता है।