अल्मोड़ा:: कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे आउटसोर्स कर्मियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन

अल्मोड़ा, 05 सितंबर 2021— अल्मोड़ा में कोविड काल में कार्य करने वाले आउटसोर्स कर्मियों को जिम्मेदारी भले ही भरपूर मिली हो लेकिन सिस्टम इन्हें पिछले…

पीआडी 1

अल्मोड़ा, 05 सितंबर 2021— अल्मोड़ा में कोविड काल में कार्य करने वाले आउटसोर्स कर्मियों को जिम्मेदारी भले ही भरपूर मिली हो लेकिन सिस्टम इन्हें पिछले तीन महिने से वेतन देना शायद भूल गया है।


निराश हो चुके कर्मियों ने अब महानिदेशक, अल्मोड़ा के सीएमओ और अपने प्रभारी चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर वेतन उपलब्ध कराने की मांग की है।


ज्ञापन में कहा गया है कि उन्हें पीआडी के तहत कोविड काल में आउट सोर्स के माध्यम से रखा गया है। वह लगातार कोविड जांच ड्यूटी और अब टीकाकरण कार्य में पूरी निश्ठा से सहयोग कर रहे हैं। लेकिन उन्हें जुलाई से वेतन नहीं मिला है जिससे उनके सामने कई आर्थिक चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। इन कार्मिकों ने उनकी संविदा अवधि को बढ़ाने और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी देने की मांग की है। ज्ञापन में दिवाकर उप्रेती, लोकेश पांडे,शंकर सिंह, अर्चना विश्वकर्मा, गिरीश राम, कमला, दीपा गोस्वामी, रश्मि विनवाल आदि कार्मिकों के हस्ताक्षर हैं।