Breaking::: अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ व पुलिस टीम का छापा

Breaking::: अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ व पुलिस टीम का छापा

Screenshot 2021 1004 193639

अल्मोड़ा, 04 अक्टूबर 2021- अल्मोड़ा जेल में प्रशासन, पुलिस व एसटीएफ की छापेमारी की सूचना है।


जानकारी मुताबिक एसटीएफ और पुलिस का टीम ने बंदियों के पास से बड़ी धनराशि , मोबाइल सहित सामान बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार धनराशि की जांच की जा रही है और टीम की संयुक्त रूप से
जांच में जुटी हुई हैं।

फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक बड़ी कार्यवाही में टीम जुटी हुई है।

स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने संगठित अपराध और अपराधियों पर वार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।


डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एस टीएफ ने अल्मोड़ा जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया ।जिसमे अपराधियों से 3 मोबाइल , 4 सिम , 1.29 लाख रु केस और मादक पदार्थ हासिल किये गये है , साथ ही इन अपराधियों की मदद करने वाले एक उपनल कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है ।


इसके अतिरिक्त हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाते हुए बिहार से आये दो शूटर को भी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है  …जिन्हें हरिद्वार में कोई बड़ी वारदात करने के लिए बुलाया गया था । डीजीपी का कहना है कि संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एस टी ऍफ़ ने रूडकी मंगलोर हरिद्वार सहारनपुर आदि स्थानों पर भी टीम भेजी है, जिससे इस अपराध पर लगाम लगाया जा सके।