Champawat- उत्तराखंड के 7 उत्पादों को मिला जीआई टैगिंग का सर्टिफिकेट

चंपावत। उद्योग मंत्री उत्तराखंड, गणेश जोशी तथा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड के 7 उत्पादों…

चंपावत। उद्योग मंत्री उत्तराखंड, गणेश जोशी तथा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड के 7 उत्पादों को जीआई टैगिंग का सर्टिफिकेट देने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उत्तराखंड के चूरा ऑयल, मुनस्यारी का राजमा, भोटिया दन, एपण कला, रिंगाल, ताम्र बर्तन तथा थुलमा को आज जीआई टैगिंग का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।

जीआई उत्पाद विशिष्ट भौगोलिक विशेषताओं को समाहित किए हुए उत्पाद होते है। इनमे क्षेत्र विशेष की विशेषता मौजूद होती है। जीआई टैगिंग से उत्पाद को अंतरराषट्रीय ख्याति प्राप्त हो जाती है तथा उसकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ जाती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव अनुराग जैन तथा प्रधानमंत्री सलाहकार भास्कर खुल्बे भी भी जुड़े रहे।

चम्पावत से इस विडियो कॉ्फ्रेंसिंग में महाप्रबंधक उद्योग दीपक मुरारी, सहायक प्रबंधक सोमनाथ गर्ग, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, कमल राणा, जानकी चंद समेत अन्य मौजूद रहे।