अल्मोड़ा ब्रेकिंग- ट्रक से टक्कर में बुलेट सवार की दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग में पाास एक सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार…

Almora Braking - Traumatic death of bullet rider in collision with truck

अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग में पाास एक सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार की दर्दनाक मौत हो गयी। तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।


जानकारी के अनुसार सेराघाट की ओर से अल्मोड़ा की ओर आ रहे ट्रक संख्या यूके04 सीबी 8714 की जमराड़ी बैंड के पास सामने से आ रहे बाइक संख्या यूके 01 /9924 नंबर से भिडंत हो गयी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।


मृतक पभ्या निवासी हेम चंद्र पाण्डे बताया जा रहा हैंं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौका देखकर भाग गया मगर लोगों ने घटनास्थल से 10 किमी आगे उसे पकड़ लिया।


यह हादसा शाम पांच बजे हुआ है और खबर लिखे जाने तक शाम 7:25 मिनट पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर नही पहुंचने से लोगों में आक्रोश है। यह क्षेत्र राजस्व विभाग के तहत आता हैं और अनियंत्रित वाहनो से आये दिन दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं। क्षेत्रवासी लंबे समय से इस इलाके में पुलिस चौकी की मांग कर रहे हैं।