Almora- लोक चेतना समिति का किशोरियों के लिये पर्वतारोहण शिविर 3 को

अल्मोड़ा, 30 सितंबर 2021 लोक चेतना समिति का 16 वर्ष तक की आयु की किशोरियों के लिये पर्वतारोहण शिविर 3 अक्टूबर को आयोजित होगा। यह…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

अल्मोड़ा, 30 सितंबर 2021

लोक चेतना समिति का 16 वर्ष तक की आयु की किशोरियों के लिये पर्वतारोहण शिविर 3 अक्टूबर को आयोजित होगा। यह शिविर समिति की ओर से नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा हैं।


लोक चेतना विकास ​समिति की अध्यक्ष कुमुद चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में रिटायर्ड कर्नल सिदार्थ बोस नवयुवतियों को पर्वतारोहण के विषय में जानकारी व प्रशि​क्षण देंगे।


समिति की सचिव ने शिविर में भाग लेने की इच्छुक किशोरियों से लोक चेतना विकास समिति के कार्यालय में रिटायर्ड कर्नल सिदार्थ बोस तथा
राजेन्द्र सिंह बिष्ट से बिष्ट कॉटेज, हीराडुंगरी अल्मोड़ा में संपर्क करने की अपील की हैं।