अल्मोड़ा नागरिक मंच ने उठाई सीडीओ के स्थानांतरण रोकने की मांग,जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा– मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित के शासन द्वारा अल्प समय में स्थानान्तरण करने के खिलाफ अल्मोड़ा जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी के…

IMG 20190117 WA0006

अल्मोड़ा– मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित के शासन द्वारा अल्प समय में स्थानान्तरण करने के खिलाफ अल्मोड़ा जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को ज्ञापन सॊंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी का पद भार ग्रहण करने के बाद श्री दीक्षित ने जनपद के ग्रामीणों को केन्द्र एंव राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल में लाने में एंव लाभ दिलाने में बखूबी भूमिका निभायी हैं। साथ ही साथ मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच कोसी पुर्नजन्म विकास योजना को मूर्तरूप देने के लिए लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर महत्वपूर्ण कार्य किया हैं। ईमानदार, युवा , कर्मठ ऒर कार्य के प्रति लगनशील अधिकारी का अकारण स्थानान्तरण से जनपद के विकास कार्यों के प्रभावित होने की आशंका हैं। ऎसे युवा अधिकारी की अल्मोडा जनपद को वर्तमान में आवश्यकता हैं। इसलिए जनहित में तत्काल उनका स्थानान्तरण रदद किया जाय।ज्ञापन देने वालों में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती, मनोज सनवाल, पंकज वर्मा, अमित मल्होत्रा, हर्ष कनवाल, वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर टम्टा, एडवोकेट कमलेश कुमार, राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी, ओम प्रकाश जोशी, सुनील कर्नाटक आदि शामिल थे।