अल्मोड़ा:: जूनियर हाईस्कूल बागपाली के छात्र संदीप का नवोदय में चयन

अल्मोड़ा:: जूनियर हाईस्कूल बागपाली के छात्र संदीप का नवोदय में चयन

अल्मोड़ा:: जूनियर हाईस्कूल बागपाली के छात्र संदीप का नवोदय में चयन

अल्मोड़ा, 29 सितंबर 2021— राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली विकासखण्ड धौलादेवी में कक्षा 6 में अध्ययनरत संदीप लोहिया का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।

संदीप बागपाली गांव के रहने वाले हैं। वह इसी सत्र 2021 से राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में कक्षा 6 में अध्ययनरत है। विद्यालय के अध्यापकों ने उसे कोरोना काल व विद्यालय खुलने के बाद भी निरन्तर पढ़ाया और मार्गदर्शन जारी रखा।

अगस्त 2021 में इसकी परीक्षा हुई थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने बताया कि नवोदय में चयन हेतु संदीप के अभिभावकों की प्रबल इच्छा थी।

अभिभावकों के निरन्तर सहयोग व उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति से ही यह सम्भव हो पाया है। संदीप के अभिभावकों ने काफी मेहनत की थी

परिणामस्वरूप वह सफल हुए। संदीप के चयन होने पर प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत, एस एम सी अध्यक्ष जगदीश कुमार,ग्रामप्रधान गीता देवी व शिक्षक महेश चंद्र भट्ट ने बधाइयां प्रेषित की है। संदीप के नवोदय में चयन पर उनके गांव में भी खुशी की लहर है।