Corona update- उत्तराखंड में ऐसी रही कोरोना की रफ्तार

देहरादून। 28 सितंबर 2021- आज प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले सामने आये है जबकि 19 मरीजों स्वस्थ हुए है। वर्तमान में राज्य में…

2.68 lakh new cases, 402 break in last 24 hours

देहरादून। 28 सितंबर 2021- आज प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले सामने आये है जबकि 19 मरीजों स्वस्थ हुए है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 214 है।

उत्तराखंड में वर्तमान तक कुल 343519 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें से 329813 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 7393 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार चमोली में 5, देहरादून में 4, हरिद्वार में 3, रूदप्रयाग में 1, नैनीताल में 2 नये लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।