पहल- यहां उद्यमियों हेतु आयोजित हुआ एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव

बागेश्वर। 25 सिंतबर 2021- आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस क्रम…

IMG 20210925 WA0009

बागेश्वर। 25 सिंतबर 2021- आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस क्रम में 20 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चल रहे वाणिज्य सप्ताह के दौरान जनपद बागेश्वर में एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों से आये उद्यमियों द्वारा स्टॉल भी लगायें गये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत सहित उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दन रामदास ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उद्यामियों की आय का सृजन होने के साथ-साथ उनकी अर्थव्यवस्था का विकास होता हैं तथा स्थानीय उत्पादों को उचित बाजार उपलब्ध कराना है ताकि उद्यमी को अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिल सकें। उन्होने कहा कि जनपद के कई तरह के उत्पादों का स्थानीय स्तर पर उत्पादन किया जाता है, जरूरत इस बात की है कि उन्हें बाजार की उपलब्धता व उचित मूल्य मिल सकें तथा उनके उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकें।

सेमीनार में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने सभा में पहुंचे सफल उद्यामियों को बधाई प्रेषित की तथा उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जनपद में स्थानीय उत्पादों को निवेश करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए काम करना जरूरी है। उन्होने कहा कि जनपद में कई ऐसे क्षेत्र है जिनमें बहुत अच्छे उत्पाद बनते है, और कई उत्पाद ऐसे है, जिन्हें हम एक्सपोर्ट कर सकते है। उन्होने कहा कि आज आयोजित सेमीनार का उद्देश्य भी यही है कि हम लोकल मार्केट के अलावा अपने उत्पादो को कैसे एक्सपोर्ट कर सकते है। उन्होने कहा कि किसी भी उत्पाद को एक्सपोर्ट करने के लिए कई औचारिकतायें करनी होती है।

महाप्रबधक जिला उद्योग केंद्र जीपी दुर्गापाल ने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का उद्देश्य उद्यमियों को अपने स्थानीय उत्पादों को निर्यात करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिससे उनकी आय का सृजन हो तथा अर्थव्यवस्था का विकास हो। उन्होंने बताया कि सृजनशीलता को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के कदम उठा रही है। इसीएक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, जिसमे ंजनपद के उद्यमियों द्वारा इस दिशा में किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी दी जा रही है तथा कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लाभ तथा उसकी योजना की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर महानिदेशक डीजीएफटी राकेश कुमार, निदेशक जन शिक्षण संस्थान डॉ0 जितेन्द्र तिवारी, प्रबंधक मैग्नेसाइट जॉब चरेन, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, दिलीप खेतवाल, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी जीएस पांगती, चन्द्र शेखर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये।