Uttarakhand:: बकरी चराने गया व्यक्ति खाई में गिरा, मौत

पिथौरागढ़, 25 सितंबर 2021- पिथौरागढ़ के तल्लाजोहार क्षेत्र के बासबगढ घाटी के सेरमाली गाव के एक व्यक्ति के खाई में गिर जाने से मौत हो…

Uttarakhand breaking Goat grazing man dies after falling into a ditch

पिथौरागढ़, 25 सितंबर 2021- पिथौरागढ़ के तल्लाजोहार क्षेत्र के बासबगढ घाटी के सेरमाली गाव के एक व्यक्ति के खाई में गिर जाने से मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक केशर सिंह पुत्र चन्द्रसिह उम्र 55 वर्ष बुधवार को बकरी चराते समय 100 मीटर खायी में गिर गए।


चन्द्र सिंह गाव से 8 किलोमीटर दूर बुधवार बकरी चराने गया हुए थे और जब वह शाम को घर नही लौटे तो
घर वालों के काफी खोजबीन के बाद चन्द्रसिंह का शव एक गधेरे में मिला।

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना नाचनी थाने को दी गई, नाचनी थाना इन्चार्ज कंचन कुमार, पूरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंच कर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेजम स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है।