भैसियाछाना के विभिन्न हिस्सों में जिला पंचायत की टीम ने करवाई फागिंग

धौलछीना,19 सितंबर 2021- जिला पंचायत की ओर से मच्छर मक्खियों की रोकथाम के लिए ग्रामीण स्तर पर फागिंग का काम शुरू किया है। इसी कड़ी…

IMG 20210919 WA0050 2

धौलछीना,19 सितंबर 2021- जिला पंचायत की ओर से मच्छर मक्खियों की रोकथाम के लिए ग्रामीण स्तर पर फागिंग का काम शुरू किया है।

इसी कड़ी में जिला पंचायत की टीम द्वारा विकासखंड भैसियाछाना के विभिन्न छोटे बड़े बाजारों में फॉगिंग का कार्य किया गया।

जिला पंचायत टीम के सदस्यों ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के आदेश पर ग्रामीण बाजारों में फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने फागिंग मशीन की सहायता से धुए का छिड़काव किया। ताकि आगामी दिनों में मौसम के बदलाव के साथ पैदा होने वाले डेंगू तथा मलेरिया के मच्छर पर लगाम लगाई जा सके।

जिला पंचायत टीम द्वारा विकासखंड के बाड़ेछीना, धौलछीना, कसान बैंड, जमराडी बैंड, लिंगुड़ता, मंगलता, शेराघाट आदि बाजारों में फॉकिंग का कार्य किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष धौलछीना दरबान सिंह रावत ने जिला पंचायत का आभार प्रकट करते हुए उनसे हर माह क्षेत्र में फागिंग करवाए जाने का अनुरोध किया