एक परिवार के 5 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस परिवार का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद जब परिवार के लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो इसी परिवार के 4 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।
मामला यूपी के गाजियाबाद के राजनगर एक्सेंटशन का है, यहां एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप की स्थिति है। परिवार के पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के प्रयासों में जुटा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद जिले में शनिवार को एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह युवक केरल से लौटकर आया था। युवक के सैंपल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जब उसके परिवार के सदस्यों के सैंपल लिये गये तो रविवार को परिवार के चार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।
गाजियागाद जिले के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाला एक युवक तीन दिन पहले केरल से वापस लोटा था।युवक को बुखार आया और जब उसने जांच कराई तो उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। युवक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक परिवार के 4 अन्य लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिये भेजे तो रविवार को सभी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। केरल से लौटे युवक व उसके परिवार के चारों सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।