अल्मोड़ा में मंगलवार को शिक्षा विभाग के कार्यालयों में 12 बजे तक रहेगा अवकाश

  अल्मोड़ा, 13 सितंबर 2021 अल्मोड़ा में मंगलवार 14 सितंबर को शिक्षा विभाग के कार्यालयों में ​दिन के 12 बजे तक अवकाश रहेगा। इसके बाद…

c2cec79f3c5f808dea212a53fe0d7fad
 

अल्मोड़ा, 13 सितंबर 2021

अल्मोड़ा में मंगलवार 14 सितंबर को शिक्षा विभाग के कार्यालयों में ​दिन के 12 बजे तक अवकाश रहेगा। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधीन सभी कार्यालय खोले जायेगें। अलबत्ता स्कूलों में शिक्षण कार्य नही होगा। 

​मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत 14 सितंबर मंगलवार को नंदाष्टमी के मौके पर जनपद में सभी विद्यालयों और शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में मध्यान्ह 12 बजे तक अवकाश रहेगा। इसके बाद ​शिक्षा विभाग के अधीन सभी कार्यालयों में रोजाना की भांति कामकाज होगा। बताया कि मंगलवार को स्कूलों में​ शिक्षण कार्य नही होगा। 

यहां देखें आदेश 

Holiday till 12 noon in the education department on Tuesday in Almora