Almora Breaking – चार साल से फरार आरोपी भाष्कर पांडे गिरफ्तार, माओवाद के आरोप में था वांछित

  अल्मोड़ा पु​लिस और एसटीएफ ने माओवाद के आरोप में वांछित भास्कर पाण्डे को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 20 हजार रूपये का इनाम…

c2cec79f3c5f808dea212a53fe0d7fad
 

अल्मोड़ा पु​लिस और एसटीएफ ने माओवाद के आरोप में वांछित भास्कर पाण्डे को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 20 हजार रूपये का इनाम था और पिछले 5 वर्षो से पुलिस को उसकी तलाश थी। 

अल्मोड़ा पुलिस और एसटीएफ ने भास्कर पांडे को अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया है। 2017 से पुलिस उसे ढूंढ रही थी। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते बताया कि डीजीपी अशोक कुमार ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस की टीम को20000 रूपये के नगद इनाम और मेडल की घोषणा की है।