Bhowali- कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने मल्टीस्टोरी पार्किंग सहित प्राचीन धर्मशाला का किया निरीक्षण

भवाली। 9 जून 2021 मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने भवाली (Bhowali) पहुंच कर वहां स्थित मल्टीस्टोरी पार्किंग स्थल और 1944 में बनी धर्मशाला…

823cc771e4d32bc06f52d970ff62f511

भवाली। 9 जून 2021

मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने भवाली (Bhowali) पहुंच कर वहां स्थित मल्टीस्टोरी पार्किंग स्थल और 1944 में बनी धर्मशाला का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंनेे लकड़ी टाल पर बनने वाली मल्टीस्टोरी पार्किंग के स्थल का भी जायजा लिया। 

इस दौरान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि 1944 में धर्मशाला का निर्माण हुआ था। लंबे समय से बंद होने के कारण भवन जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में आ गया। पालिकाध्यक्ष ने भवन के जीर्णोद्धार के साथ ही भीमताल रोड स्थित पम्प हाउस के समीप भूमि में महिलाओं के घरेलू उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए हाट बाजार का निर्माण किए जाने की मांग की। 
कुमाऊँ कमिश्नर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश है कि ऐतिहासिक, हैरिटेज इमारतों को संरक्षित कर उनका बेहतर उपयोग किया जाए। जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों को जीर्ण क्षीर्ण हो चुके धर्मशाला के भवन के जीर्णोद्धार के लिए इस्तीमेट तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। 
इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी, केएमवीएन एमडी रोहित मीणा, अरविंद गौड़, नायब तहसीलदार बरखा जलाल, पटवारी अमित साह, एसएसआइ प्रकाश सिंह मेहरा, मनोज तिवारी, इंद्र कपिल आदि लोग मौजूद रहे।