Almora- रानीधारा सड़क(Road) की कौन लेगा सुध

अल्मोड़ा,09 जून 2021- अल्मोड़ा शहर   की रानीधारा रोड (Road)लंबे समय से बदहाल स्थिति में है सांई बाबा कालोनी (एडम्स स्कूल) से धार की तूनी को…

bc881a518593bef57a1ca75f3b1551ec

अल्मोड़ा,09 जून 2021- अल्मोड़ा शहर   की रानीधारा रोड (Road)लंबे समय से बदहाल स्थिति में है सांई बाबा कालोनी (एडम्स स्कूल) से धार की तूनी को जोड़ने वाली लगभग डेढ़ किमी लंबी यह सड़क जर्जर हालत में है।
  इस सड़क की हालत ऐसी है कि इसमें वाहन चालकों को तमाम मुश्किल का सामना तो करना ही पड़ता है वहीं पैदल चलने लायक भी यह मार्ग नहीं रह गया है। इस सड़क की देखभाल का जिम्मा नगरपालिका के पास है लेकिन लगता नहीं कि इस सड़क की देखभाल हो रही है।

 वर्ष 2015-16 में इस सड़क(Road) में डामरीकरण हुआ था जिसके बाद इस सड़क को कभी दूरसंचार कंपनियों द्वारा तो कभी पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदा गया और ऐसे ही छोड़ दिया गया जिसके बाद फिर इस सड़क का सुधारीकरण व रखरखाव नहीं किया गया ।

 अभी कुछ महीने पहले इस सड़क(Road) के किनारे पर सिमेंट की पट्टी गड्ढे पाटने के लिए की गई लेकिन एक बारिश में वह सिमेंट की पट्टी भी उखड़ गई । यही नहीं 2 जून को हुई जबरदस्त बारिश के बाद सड़क पर गढ्ढे बन गए हैं और सड़क दुघर्टना को दावत दे रही है।

बार एसोसिएशन के पूर्व उपसचिव कवीन्द्र पंत ने बताया कि इस सड़क के दोनों तरफ ऊपर नीचे अलग-अलग वार्ड पड़ते हैं सड़क से ऊपर की ओर एन टी डी वार्ड व नीचे की तरफ लक्ष्मेश्वर वार्ड एक किस्म से यह सड़क दो वार्ड की विभाजक रेखा है और साईं बाबा कालोनी, रानीधारा, पनियाऊडियार, धारकी तूनी आदि अनेक मोहल्ले इस सड़क के किनारे पर स्थित हैं जिनमें रहने वाले लोगों को इस तरह से तमाम मुश्किल का सामना सड़क के खराब होने से करना पड़ रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है और लंबे समय से लोग इसे ठीक करने की मांग प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से करते रहे हैं।

 लोगों का यह भी कहना है कि सड़क (Road)बनने के बाद इसमें खुदाई कार्य करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के पूर्व उपसचिव एडवोकेट कवीन्द्र पन्त का कहना है कि वह अपने स्तर पर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से इसकेे सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए अनुरोध कर चुके हैं।लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है उन्होंने अविलंब इस सड़क में डामरीकरण करने की मांग की है।

इधर पूर्व सभासद त्रिलोचन जोशी ने कहा कि सड़क की वृहद मरम्मत जरूरी है अन्यथा कभी भी यह सड़क किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी अधर में लटका हुआ है। सड़क उबड़खाबड़ व क्षतिग्रस्त हो चुकी है।