Almora: रानीधारा रोड की हालत सुधारें- पालिकाध्यक्ष जोशी ने भेजा सीएम को ज्ञापन

अल्मोड़ा, 2 अगस्त 2021   अल्मोड़ा नगर की रानीधारा रोड की हालत सुधारें जाने की मांग को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने मुख्यमंत्री…

dc4053fbab00cac74076df41b2b2e6f0

अल्मोड़ा, 2 अगस्त 2021
 

अल्मोड़ा नगर की रानीधारा रोड की हालत सुधारें जाने की मांग को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। 

ज्ञापन में कहा है कि यह मार्ग नगर के मुख्य संपर्क मार्गों में से एक है। वर्तमान में यह सड़क एक अच्छे संपर्क मार्ग के रुप में उपयोग में लायी जाती है, जिससे यातायात नियंत्रण रखने में काफी सुविधा मिलती है। 

पिछले कुछ समय से इस सड़क की हालत बहुत खराब है और इसके पुर्ननिर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के द्वारा 71.87 लाख रूपये का इस्टीमेट बनायाा गया है। 17 जून को यह इस्टीमेट सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड शासन देहरादून ने शासन को प्रेषित कर दिया है।  

कहा कि यह मार्ग विधायक निधि कोटे से पुर्ननिर्मित किया जाना प्रस्तावित है और इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है। 

ज्ञापन में कहा है इस मार्ग के सुधारीकरण क लिये अविलंब धनराशि निर्गत किये जाने की मांग की गई है।