Almora: यूकेडी विधानसभा प्रभारी भानु जोशी ने 72 घंटे किया अनशन, मां ने ‌जूस पिला कर अनशन तुड़वाया

अल्मोड़ा। 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठे उत्तराखंड क्रांति दल के अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी का अनशन आज समाप्त हो गया…

c41ff953b684aad7cf5092385c6dafdc

अल्मोड़ा। 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठे उत्तराखंड क्रांति दल के अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी का अनशन आज समाप्त हो गया है। भानु जोशी की माता जय श्री ने जूश पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।  
 

अनशन की समाप्ति के दौरान विधानसभा प्रभारी भानु जोशी ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार व प्रसासन उनकी 9 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं कर देता तब तक उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता 24 घण्टे का क्रमिक अनशन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो उक्रांद सड़कों पर आंदोलन करने में कोई गुरेज नहीं करेगा।
 

भानु जोशी ने गांधी पार्क में चल रहे आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को भी समर्थन दिया और सरकार से आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को जल्द पूरा करने की सरकार से मांग की। 
 

पहले दिन उक्रांद के पूर्व जिला महामंत्री दिनेश जोशी क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान दल के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ता उन्हें समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान दिनेश जोशी ने कहा कि विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने जिस लड़ाई का आगाज 72 घंटे के अनशन पर रहकर किया है, उसे अब हम आंदोलन तक ले जाएंगे। 
 

उन्होंने कहा कि लोअर माल रोड खत्याड़ी में जो शराब गोदाम को अन्यत्र स्थानांतरित करने का अल्टीमेटम भानु जोशी ने प्रशासन को दिया है, उस पर प्रसासन ने जरा भी कोताही बरती तो दल के सभी कार्यकर्ता कलक्ट्रेट में अधिकारियों का घेराव करेंगे। 
 

इस दौरान उक्रांद के केंद्रीय सदस्य ब्रह्मानंद डालकोटी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह बनौला, दिनेश जोशी, गिरीश गोस्वामी, प्रमोद जोशी, पंकज चन्याल, गिरीश साह, मुमताज कश्मीरी, दिवान बनौला, हरीश जोशी, प्रभाकर जोशी, कपिल, बसंत कुमार, केशव दत्त कांडपाल, गिरीश शाह, गोपाल मेहता, दुर्गा दत्त भट्ट, कृष कुमार, गजेंद्र लोहिया, आनंद गर्वित पंत, प्रभाकर जोशी, जीवा परिहार, मुन्नी बिष्ट, मंजू जीना, ललिता देवी, पुष्पा देवी, हेमा नगरकोटी, रमा तिवारी, पवन सिंह, विक्रम सिंह, संदीप सिंह, रोहित कुमार आदि लोग अनशनकारियों को समर्थन देने पहुंचे।