CBSE Result 2021- तूलिका ने किया स्प्रिंग डेल्स स्कूल टॉप

अल्मोड़ा, 3 अगस्त 2021 आज घोषित हुए सीबीएसई 10वीं कक्षा के नतीजों में स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा की तूलिका बिष्ट ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त…

fb941d30aee0c211b7a788443df08123

अल्मोड़ा, 3 अगस्त 2021

आज घोषित हुए सीबीएसई 10वीं कक्षा के नतीजों में स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा की तूलिका बिष्ट ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 93 प्रतिशत अंकों के साथ मोहित बिष्ट ने दूसरा और 90 प्रतिशत अंको के साथ यामिनी रौतेला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

spring deals school

प्रधानाचार्या ज्योत्स्ना सोहनलाल ने बताया कि स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योत्स्ना सोहनलाल और डायरेक्टर कर्नल डेविड डेनियल (रिटायर्ड), शिक्षकों ने सभी छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की है।