Pithoragarh- देवलथल तहसील में इंटरनेट समस्या से लोग परेशान

पिथौरागढ़ सहयोगी, 4 अगस्त 2021 देवलथल तहसील में इंटरनेट की व्यवस्था आए दिन बुरी तरह लड़खड़ाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़…


पिथौरागढ़ सहयोगी, 4 अगस्त 2021

देवलथल तहसील में इंटरनेट की व्यवस्था आए दिन बुरी तरह लड़खड़ाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट ठप रहने से तहसील में आय, जाति और स्थायी निवास प्रमाणपत्र आदि नहीं बन पा रहे हैं, जिससे दूरदराज से आए लोगों के साथ ही अपने काम से वहां आने वाले आम नागरिक परेशान हैं। 

पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने इस समस्या को लेकर तहसीलदार मनीषा बिष्ट से बात की और बताया आए दिन नेट की समस्या से संबंधित कार्यों की साइट नहीं चलने की बात कही जाती है। उन्होंने कहा कि जल्द यह समस्या दूर की जाए और आए दिन का इंटरनेट का बहान बंद हो ताकि लोगों को राहत मिल सके।