जनपद में कुमाऊंनी संस्कृति को बढावा देने तथा पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार की पहल पर जनपद के सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों पर कुमाऊं की संस्कृति से ओतप्रोत 15 म्यूरल लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बागेश्वर पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। कहा कि पर्यटक स्थलों में म्यूरल लगने से जहां एक ओर जनपद में आने वाले पर्यटक कुमाऊंनी संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे, वहीं, दूसरी ओर यहां की युवा पीढी भी अपनी संस्कृति को समझ सकेंगी।
उन्होंने कहा कि जनपद को सुंदर बनाने व कुमाऊंनी संस्कृति को बढावा देने के लिए वर्तमान में 5 म्यूरल उपलब्ध हुए है तथा शेष 10 म्यूरल जल्द ही उपलब्ध हो जायेंगे, जो सार्वजनिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर लगाये जायेगें।
उन्होंने कहा कि म्यूरल तैयार करने के लिए जिला योजना मद से 30 लाख, 16 हजार रूपये की धनराशि जारी की गयी है, जिसे कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को उपलब्ध करायी गयी है।