ऋषिकेश घूमने आए तीन पर्यटक गंगा में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए उनकी तलाश जारी है।
प्रशासन टीम से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को शाम 03:00 बजे धर्म सिंह निवासी दुकान खादी भंडार लक्ष्मण झूला न्यू पार्किंग तपोवन मुनी की रेती द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती को सूचना दी गई कि गंगा व्यू होटल ,लक्ष्मण झूला रोड तपोवन मुनि की रेती के पास से तीन व्यक्ति जिसमें दो लड़कियां वह एक लड़का है,गंगा जी में नहाते समय गंगा की तेज धारा में बह गए है।
सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक थाना मुनी की रेती कमल मोहन भंडारी, तथा चौकी प्रभारी ,चौकी तपोवन अनिल भट्ट, पुलिस बल एवं जल पुलिस व फ्लड कंपनी के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।
और गंगा में बहे व्यक्तियों की तलाश हेतु तत्काल सर्च अभियान चलाया तथा एसडीआरएफ को बचाव व राहत कार्य हेतु मौके पार बुलाया गया ।
घटना की जानकारी प्राप्त करने पर पता लगा कि मुंबई से तीन लड़कियों तथा दो लड़कों का ग्रुप उत्तराखंड घूमने आए थे ,जो तपोवन में गंगा व्यू होटल में ठहरे थे।
उनके साथी करण मिश्रा पुत्र श्री परेश मिश्रा निवासी न्यू लिंक रोड कांदिवली वेस्ट मुंबई- 47 उम्र 20 वर्ष तथा निशा गोस्वामी पुत्री श्री उमेश गोस्वामी निवासी 1406 बिल्डिंग नंबर 2 आकृति अपटाउन मीरा रोड ईस्ट मुंबई द्वारा बताया कि वह सभी लोग 1 अगस्त 2021 को तपोवन मुनी की रेती घूमने आए थे तथा गंगा व्यू कॉटेज तपोवन में रुके हुए थे ।
आज यानि बुधवार को यह सभी नदी किनारे घूमने व नहाने के लिए होटल गंगा व्यू से नदी की तरफ वाले गेट से जंप लगा कर नदी किनारे पहुंचे तथा नदी किनारे डुबकी लगाने लगे।
इस बीच उनके साथ के मेलरॉय डांटे, अपूर्वा केलकर व मधुश्री खुरसांगे नदी के किनारे से थोड़ा और आगे नदी में डुबकी लगाने चले गए ।
अचानक उसमें से एक लड़की का पैर फिसलने के कारण वह लोग उसको बचाने गए और नदी के तेज बहाव में तीनों हमारे साथी बह गए।
मौके पर जल पुलिस,फ्लड कंपनी व एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सर्च अभियान जारी है। फिलहाल लापता युवाओं का पता नहीं चल पाया है।