Almora News- विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया क्रमिक धरना

अल्मोड़ा, 5 अगस्त 2021 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगो को लेकर आज से एसएसजे परिसर में क्रमिक धरना शुरू किया है। …


अल्मोड़ा, 5 अगस्त 2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगो को लेकर आज से एसएसजे परिसर में क्रमिक धरना शुरू किया है। 

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में गड़बड़ी, अतिरिक्त शुल्क लिये जाने व सहित कई समस्याओं से परेशान होकर विद्यार्थी परिषद ने क्रमिक धरना शुरू किया है।  

मांग पत्र में ऑनलाइन RTI, उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः निशुल्क जांच, नए प्रवेश में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू करने, B.Ed/L.L.B के परीक्षा शुल्क कम कराने की मांग की गई है और इन समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रखने की बात कही है।  

क्रमिक धरने में आशीष जोशी, निर्मल सिंह तड़ागी, दीपक उप्रेती, कृष्णा नेगी, पंकज बोरा, नीरज बिष्ट, सार्थक साह, देवेश बिनवाल, राहुल कनवाल, राहुल बिष्ट, राहुल गढ़िया, शुभम पांडे, चेतन बिष्ट, विवेक रावत, मनोज रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।