Almora Breaking: सड़क धंसने से खाई में समाई कार, एक की मौत 3 घायल

सल्ट (अल्मोड़ा)। जिले के सल्ट विकास खंड में अचानक सड़क धंसने से एक अल्टो कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत…

सल्ट (अल्मोड़ा)। जिले के सल्ट विकास खंड में अचानक सड़क धंसने से एक अल्टो कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भिकियासैंण अस्पताल में भेजा गया है। 
 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्वैरला डभरा आंतरिक मोटर मार्ग में नानणकोटा बस स्टैंड के पास आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे अचानक सड़क धंस गई। इस दौरान वहां से गुजर रही अल्टो कार संख्या— डीएल 8सीक्यू—0961 भी मलबे के साथ खाई में जा गिरी। 
 

हादसे में ग्राम डभरा सल्ट निवासी देवेंद्र सिंह बंगारी (48) पुत्र बचे सिंह (चालक) की मौत हो गई। वही, मोहन सिंह (42) पुत्र मंगल सिंह, ग्राम मैंदड़ी भिकियासैंण तथा उनका 9 वर्षीय पुत्र लक्ष्य तथा 11 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। 
 

दुर्घटना का पता लगते ही राजस्व उपनिरीक्षक पंकज फर्त्याल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। सभी घायलों को खाई से बाहर निकाल उपचार के लिए भिकियासैंण अस्पताल भेजा गया।