खुशखबरी- अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का चयन थॉमस कप हेतु, डेनमार्क ओपन व डेनमार्क मास्टर्स में भी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Lakshya Sen will play in Thomas cup from Indian अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के युवा बेडमिंटन खिलाड़ी फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने जा रहा है।…

खुशखबरी- अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का चयन थॉमस कप हेतु, डेनमार्क ओपन व डेनमार्क मास्टर्स में भी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Lakshya Sen will play in Thomas cup from Indian


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के युवा बेडमिंटन खिलाड़ी फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने जा रहा है। डेनमार्क में 3 से 11 अक्तूबर 2020 तक आयोजित होने वाली प्रतिष्टित थॉमस एवं उबेर कप हेतु अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का चयन भारतीय टीम में हुआ है।


लक्ष्य सेन का चयन सुपर 750 डेनमार्क ओपन व सुपर 750 डेनमार्क मास्टर्स के लिए भी हुआ है जो की डेनमार्क में ही थॉमस एवं उबेर कप के बाद क्रमश: 13 से 18 अक्तूबर व 20 से 25 अक्तूबर में आयोजित होंगे।



लक्ष्य ने पिछले वर्ष 5 प्रतिष्टित अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतकर बैडमिंटन जगत मैं सनसनी फैला दी थी। मार्च 2020 के बाद covid 19 की वजह से विश्व में कोई भी टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सके। लक्ष्य ने अपना आखिरी टूर्नामेंट आल इंग्लैंड खेला जहाँ उन्होंने पूर्व विश्व नंबर 1 विक्टर एक्सेल्सन को ज़बरदस्त टक्कर दी थी।


लम्बे अंतराल के बाद प्रस्तावित टूर्नामेंट खेलने के लिए लक्ष्य काफी उत्साहित हैं। अभी वे प्रकाश पादुकोण अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। लक्ष्य सेन के चयन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड परिवार के साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है।


लक्ष्य सेन के भारतीय टीम में चयन पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदोरिया, एस एस पी प्रहलाद सिंह मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार , प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक , गोकुल मेहता, ए एन एस रजवार ,हेम तिवारी , जगमोहन फर्तियल , राकेश जैसवाल,डॉ संतोष बिष्ट ,अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सी एल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा ,डॉ अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमियों ने लक्ष्य व उनके कोच प्रकाश पादुकोण, विमल कुमार व डी के सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित की है।