Kisan andolan- आज देश के सभी राज्यों के राजभवन पर हो रहा है धरना-प्रदर्शन

देश। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan andolan) के सात माह बीत जाने पर भी अभी तक किसानों और सरकार के…

देश। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan andolan) के सात माह बीत जाने पर भी अभी तक किसानों और सरकार के बीच कोई समाधान नहीं निकल पाया हैं। किसान लगातार तीन कृषि बिलों की वापसी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किये जाने मी मांग को लेकर अपनी मांग पर डटे हुए हैं। आज आंदोलन के 7 माह पूरा होने पर किसान ‘कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ’ दिवस मना रहे है। 

जानकारी के अनुसार आज किसान देशभर के सभी राज्यों के राजभवन पर धरना-प्रदर्शन कर रहे है और इसके साथ ही राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जायेगें।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मोर्चा के संयोजक डॉ दर्शनपाल ने बताया कि कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगे देश के राष्ट्रपति तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने सरकार से हठथर्मिता छोड़कर तीनों कानून वापस लेने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किये जाने की मांग की।