अब सांसद, विधायक नहीं बन पायेंगे सहकारी बैंकों (Co-Operative Banks) के निदेशक

देश। भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार को बड़ा निर्णय लेते हुए शहरी सहकारी बैंकों (Co-Operative Banks) के प्रबंध निदेशक और पूर्णकालिक निदेशक पद पर…

देश। भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते शुक्रवार को बड़ा निर्णय लेते हुए शहरी सहकारी बैंकों (Co-Operative Banks) के प्रबंध निदेशक और पूर्णकालिक निदेशक पद पर उम्मीदवारों के चयन के आवश्यक योग्यता निर्धारित कर दी हैं। 

जानकारी के अनुसार अब इन पदों हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 70 होगी। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता परास्नातक या वित्तीय क्षेत्र की डिग्री होना भी आवश्यक होगा। बैंकिंग क्षेत्र में 8 साल का अनुभव रखने वाला व्यक्ति भी सहकारी बैंकों (Co-Operative Banks)  के एमडी-डब्ल्यूटीडी पद के योग्य माना जाएगा।

साथ ही विधायक, सांसद या नगर निगम के प्रतिनिधि अब प्राथमिक शहरी सहकारी बैंकों (Co-Operative Banks) के प्रबंधन निदेशक अथवा पूर्णकालिक निदेशक नहीं बन सकेंगे। पद पर नियुक्ति अधिकतम 5 साल के लिए होगी और व्यक्ति का चयन दोबारा भी किया जा सकेगा। परन्तु एक व्यक्ति का पूरा कार्यकाल 15 साल से अधिक नहीं होगा।