आर्मी-डे के अवसर पर कुमाऊँ भ्रमण पर निकला साईकिल सवार जवानो का दल,इन स्थानों का करेंगे भ्रमण

रानीखेत सहयोगी:-71वें सेना दिवस के अवसर पर कुमाऊ रेजिमेंट केंद्र रानीखेत के दस साईक्लिस्टों के दल को केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने सोमनाथ मैदान…

IMG 20190115 WA0023

रानीखेत सहयोगी:-71वें सेना दिवस के अवसर पर कुमाऊ रेजिमेंट केंद्र रानीखेत के दस साईक्लिस्टों के दल को केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने सोमनाथ मैदान से झण्डी दिखाकर कुमाउ भ्रमण के लिये रवाना किया। इस दल में एक सैन्य अधिकारी, एक जेसीओ व आठ सैनिक शामिल हैं। ये साईकिल सवार बिन्ता, कौसानी, बागेश्वर, गंगोलीहाट, पनार से अल्मोडा होते हुवे अपनी लगभग 351 किमी की यात्रा नौ दिवस में पूर्ण कर 23 जनवरी को वापस रानीखेत मुख्यालय पहुचेंगें तथा यात्रा के दौरान भूतपूर्व सैनिको एवं युद्ववीरो से रुबरु होगे।
सेना के सोनाथ मैदान में मंगलवार को आयोजित हुवे कार्यक्रम में केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने कुमाऊ रेजिमेंट के इन दस साईक्लिस्टो को झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसका मुख्य उददेश्य सदभावना को बढावा देना है। सैन्य कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सेना दिवस के सुअवसर पर कुमाऊ रेजिमेंट केंद्र द्वारा दस सदस्यी साईकिल दल को भूतपूर्व सैनिको एवं युद्ववीरो से रुबरु होने के लिये रानीखेत से कुमाउ भ्रमण के लिये रवाना किया गया। कैप्टन विभोर जोशी के नेतृत्व में इस दल में नायब सुबेदार विक्रम सिंह, नायक प्रकाश चन्द्र सती, ला.नायक कुलदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजु सुरीन, सिपाही ललित सिंह, मुकेश ंसिंह बोरा, शिवराज सिंह व आशीष पुनेरा सहित दस सदस्य शामिल हैं। दल सदस्य बिन्ता, कौसानी, बागेश्वर, गंगोलीहाट, पनार से अल्मोडा होते हुवे अपनी लगभग 351 सौ किमी की नौ दिवशीय यात्रा पुरी कर 23 जनवरी को वापस रानीखेत मुख्यालय पहुचेंगे। इस आयोजन का मुख्य उददेश्य सदभावना को बढावा देना तथा भूतपूर्व सैनिको एवं युद्ववीरो से रुबरु होंकर उनके सकुशल जीवनयापन में सहयोग प्रदान करने हेतू मार्ग प्रशस्त करना हैं। ताकि भूतपूर्व सैनिकों तथा युद्ध वीरों का कल्याण सुनिश्चित किया जा सकें।
इस अवसर पर डिप्टी कमान्डेण्ट, कर्नल निखिल श्रीवास्तव, सहित अधिकारी, जेसीओ और सैनिक उपस्थित थे।