दिल्ली सरकार ने नौवीं और 11वीं के जारी किए परिणाम

दिल्ली:  सरकारी स्कूलों में मंगलवार को नौवीं और ग्याहरवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण वार्षिक परीक्षाएं…

8eec86df86aa711db84bd9ac1fcae472

दिल्ली:  सरकारी स्कूलों में मंगलवार को नौवीं और ग्याहरवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण वार्षिक परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। ऐसे में विद्यार्थियों के मिड टर्म और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है। 

इसी आधार पर विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया गया है। नौवीं में 80.3 फीसदी और ग्याहरवीं में 96.9 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। पहली बार विद्यार्थी अपना रिजल्ट शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इस बार स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को व्हाट्सएप्प और एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट भेजा है।

इसको लेकर बीते दिनों दिल्ली सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा था कि कोई भी स्कूल विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए स्कूल नहीं बुलाएगा। साथ ही स्कूलों को अपने विद्यार्थियों को एसएमएस और व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी रिजल्ट भेजने के लिए निर्देशित किया गया था।

शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नौवीं कक्षा में लगभग 2.58 लाख विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2.45 लाख विद्यार्थियों ने मिडटर्म परीक्षाएं दीं। चूंकि रिजल्ट का आधार मिडटर्म और आंतरिक मूल्यांकन को बनाया गया है। ऐसे में इस आधार पर 1.97 लाख विद्यार्थी प्रमोट हुए हैं। इस तरह से नौवीं का पास प्रतिशत 80.3 फीसदी रहा है। पिछले साल मुख्य परीक्षा में 65 फीसदी बच्चे पास हुए थे। प्रोजेक्ट आधारित पुर्नमूल्यांकन के बाद रिजल्ट 85 फीसदी हो गया था।