CBSE Class 12 Result 2021: आज जारी होगा सीबीएसई 12वीं का परीक्षा ​परिणाम, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का इंतजार कुछ ही देर बाद खत्म हो जाएगा। सीबीएसई आज दोपहर 2…

a0043e19071c91135af446d7dfffe2ea

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का इंतजार कुछ ही देर बाद खत्म हो जाएगा। सीबीएसई आज दोपहर 2 बजे 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ ने इस बात की जानकारी दी है। 

छात्र-छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और उमंग एप के जरिए 12वीं का रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा, छात्र एसएमएस के जरिए भी बारहवीं का रिजल्ट मंगा सकेंगे। 

दरअसल, इस बार परीक्षा नहीं होने के चलते रोल नंबर नहीं जारी किया गया था, ऐसे में छात्र-छात्राएं इस लिंक https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx पर जाकर रोल नंबर खोज सकते हैं। इसके जरिये छात्र अपना परिणाम देख पाएंगे। बता दें कि  सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए इस बार 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। 

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। पिछले साल की तरह ही इस साल भी बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी कर रहा है। इसके बाद अब बोर्ड किसी भी वक्त दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है।

पिछली साल की तरह इस बार भी सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम पहले जारी कर रहा है। इसके बाद कभी भी 10वीं का परिणाम जारी किया जा सकता है।