Almora News- अंजलि ने किया महर्षि विद्या मन्दिर टॉप, परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत

 महर्षि विद्या मंदिर की अंजलि पलियाल ने 479 अंक यानि 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है।  पपरशैली अल्मोड़ा स्थित महर्षि विद्या मंदिर में…

a8061421f01749de84b0f139d82ae1b4

 महर्षि विद्या मंदिर की अंजलि पलियाल ने 479 अंक यानि 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। 

पपरशैली अल्मोड़ा स्थित महर्षि विद्या मंदिर में 12वी की परीक्षा में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीबी भट्ट ने बताया कि सीबीएसई की 12वी परीक्षा में 30 विद्यार्थियों ने बोर्ड की मूल्यांकन प्रणाली में भाग लिया था और सभी उत्तीर्ण हुए है। उन्होनें बताया कि कि विज्ञान,कला एवं वाणिज्य में सभी 30 छात्र – छात्राए पास हुई है विद्यालय ल ने बारहवीं की परीक्षा दी |विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीबी भट्ट एवं समस्त स्टाफ ने छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।